सेवानिवृत. कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा मऊ नें जिलाधिकारी मऊ कार्यालय के समक्ष प्रदेशव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी सात सूत्रीय मांगों से संबंधित व माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मऊ के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट मऊ के हाथों में सौंपा जिसे नगर मजिस्ट्रेट मऊ नें उचित माध्यम से ससमय पहुंचाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने के पूर्व सेवानिवृत कर्मचारी व पेंशनर एसोसिएशन जनपद शाखा मऊ की पूर्व निर्धारित धरना जिलाधिकारी मऊ कार्यालय के समक्ष धरना स्थल पर धर्मदेव गुप्ता (सिंचाई विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी )की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ जिसमें प्रत्येक विभाग से सेवानिवृत कर्मचारियों नें प्रतिभाग किया। सभा का संचालन संघ के जिला संयोजकद्वय अश्विनी कुमार राय और सीताराम कुशवाहा नें संयुक्त रुप से करते हुए सातों मांगों पर विधिवत प्रकाश डालते हुए सरकार से मांग किये कि फाइनेंशियल बिल 2025 के माध्यम से पेंशनरी नियमों में किये गए बदलाव को तुरंत निरस्त कर सेवानिवृति तिथि के आधार पर पेंशनर समूह में भेद भाव न किया जाय। केंद्रीय आठवें वेतन आयोग के गठन कर उसके नियम शर्तों में पेंशन के पुनरीक्षण का विषय भी संदर्भित किया जाय। सेवारत कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन पुनरीक्षण की तिथि एवं वेतन निर्धारण के प्रचलित नियमों के अनुरूप ही पेंशनरों की पेंशन के पुनरीक्षण की तिथि एवं सिद्धांत में समानता रखी जाए। पेंशनरों के पेंशन रहा टी का शासनादेश कर्मचारी शिक्षकों की महंगाई भत्ते के शासनादेश की तिथि को ही जारी किया जाए। महंगाई राहत को महंगाई भत्ते से डी- लिंक ना किया जाए। देश में एनपीएस और यूपीएस की व्यवस्था के स्थान पर कर्मचारी एवं शिक्षकों को परिभाषित लाभ पेंशन योजना ओ. पी. एस. ही प्रदान की जाए। पेंशन के राशि कारण की हो रही कटौती 15 वर्ष से घटकर 10 वर्ष लाई जाए। करोड़ों कल में कर्मचारी शिक्षकों एवं पेंशनरों के रोके गए 18 महीने की दिए के एरिया का भुगतान तत्काल किया जाए। अनिवार्य शिक्षा अधिनियम को दृष्टि में रखते हुए गरीब बच्चों की पढ़ाई हेतु बने प्राथमिक विद्यालयों को ना तो किसी अन्य विद्यालय में मर्ज किया जाए और ना ही किसी प्राथमिक विद्यालय को बंद किया जाए।
धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मऊ के एक धड़े के जिलाध्यक्ष रामाश्रय यादव सहित सेवानिवृत कर्मचारी सुरेश यादव राम प्यारे यादव सूर्यनाथ यादव ओमप्रकाश सिंह सनाउल्लाह भूपेंद्र सिंह गुलाबचंद गुप्ता अखिलेश मल्ल सीत कुमार सिंह रामकुमार यादव सुरेश मौर्य रामाश्रय चौहान शिव बचन यादव गांधी पांडे राम मूरत यादव हरेंद्र प्रसाद राम नयन चौहान राम दरश चौहान झींगुरी यादव एवं रामकृष्ण यादव सहित तमाम सेवानिवृत कर्मचारियों नें सम्बोधित किया।
20250715205632562726841.mp4
