फास्ट न्यूज़ इंडिया
यूपी, गोरखपुर, कुसम्ही बाजार l एम्स और खोराबार थाना क्षेत्र के अंतर्गत माडापार से रामनगर करजहां के बीच एनएच 28 फोरलेन बाईपास पर खुले होटल में अनैतिक कार्य को बंद करने के खिलाफ मंगलवार को सुबह 11:30 बजे चौरी चौरा विधायक ई.सरवन निषाद के नेतृत्व में चौपाल लगाया गया।
आराजी बसडिला ग्रामप्रधान सुरेंद्र मोहन ने बताया कि यहां पर दो दर्जनों से अधिक होटल खुले है और दर्जन भर से अधिक होटल बन कर तैयार है। अगर प्रशाशन चाह दे तो मंदिर से चप्पल गायब नहीं हो सकता लेकिन यह पर होटलों में अनैतिक कार्य हो रहे है l लेकिन प्रशाशन से अनुरोध है कि इस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए।
पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद शाही ने कहा कि यह क्षेत्र गरीबों का क्षेत्र है यहां पर शिक्षा की कमी नहीं है। हमारे बुजुर्गों द्वारा जहां शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किया गया है और जहां पर होटल बने हैं और बन रहे है। वहां से 1 किलोमीटर की दूरी पर चार इंटर कॉलेज दो महाविद्यालय है l सारे बच्चे बच्चियां पढ़ते हैं और इन्हीं रास्ते से आते जाते हैं और समाज में इस तरह के अनैतिक कार्य फैलती रही तो समाज अंधेरे की तरफ जाएगा। और आने वाला वंशज भी खराब हो जाएगा। इस पर विराम लगाना अत्यंत ही जरूरी है अपने दोनों क्षेत्राधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि जहां पर शराब की भट्टी होती है वही अपराध पनपता है और जहां अय्याशी का केंद्र बना होता है वही अपराध पनपता है। इस पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करें।
चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने कहा कि अगर कोई भी इस क्रांतिकारी धरती को और मां तरकुलही के स्थान को बदनाम करने का प्रयास करेगा उसे किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा प्रशासन के सामने अवगत कर रहे हैं। माडापार में अभी तो यह शुरुआत है। हो सकता है कल को कहीं यहां हत्या हो सकता है l इससे भी बड़ी वारदात हो जाए। उसका जिम्मेदार कौन होगा। इस लिए आज जरूरी है। यहां के ग्राम सभा के लोग जितने भी हो चाहे वह प्रधान हो, चाहे आम जनमानस हो, जनता जनार्दन हो, मैं आप लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप लोगों ने सड़क पर उतरते ही मुझे जानकारी हुई मैंने कहा कि आप की लड़ाई नहीं है हम सब की लड़ाई है। और कहीं भी उतरेंगे आप यकीन मानिए सबसे पहले आपका बेटा सरवन निषाद खड़ा होगा। ऐसे कुकृति वाले लोग हैं तो कार्रवाई करने की जरूरत है उन पर लगाम लगाने की जरूरत है आगे आने वाली वंशजों की बात है उनके भविष्य की बात है अगर प्रशासन के लोग चुप रहे तो हम लोग चुप रहने वाले नहीं हैं l अगर इसके बावजूद भी अनैतिक कार्य नहीं रुका आगे तक जाएंगे। अगर ऐसे अंग्रेजी मानसिकता वाले लोग हैं और अपनी संस्कृति भूल गए हैं तो इन पर कार्रवाई होनी चाहिए और उचित कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे चौरी चौरा का नाम इतिहास के पन्नों में बरकरार बना रहे।
