विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को कौशल यूथ आईकॉन से किया गया सम्मानित
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। उ०प्र० कौशल विकास मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं राजकीय आई०टी०आई० के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व मुख्य विकास अधिकारी डॉ० दिव्या मिश्रा के निर्देशानुसार दिनांक 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के प्रचार-प्रसार हेतु वृहद जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर टाटा टेक्नॉलाजी वर्कशाप प्रतापगढ़ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा फीता काटकर एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसके बाद दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं अन्य योजनाओं के केन्द्रों/आई०टी०आई० से प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक सदर द्वारा दिनांक 14 जुलाई को आयोजित रोजगार में चयनित 11 लाभार्थियों को ऑफर लेटर, जनपद में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं अन्य योजनाओं के केन्द्रों/आई०टी०आई० द्वारा सेवायोजित कुल (न्यूनतम) सर्वश्रेष्ठ 11 प्रशिक्षणार्थियों को “कौशल यूथ आईकॉन“ से सम्मानित किया गया। जनपद में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं अन्य योजनाओं/आई०टी०आई० के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं का सम्मान एवं जनपद में स्थापित महत्वपूर्ण उद्योगों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया, साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के 11 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक सदर ने कहा कि प्रदेश के विकास, गरीबों के उत्थान और युवाओं को रोजगार देने के लिए केन्द्र एव प्रदेश सरकार संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इस समय मिशन मोड पर काम कर रही है, साथ ही साथ लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है। राज्य सरकार डिजटल शिक्षा के प्रशिक्षणार्थियों को मोबाईल व टैबलेट वितरण का काम भी कर रही है ताकि हमारे जनपद के युवा छात्र/छात्राएं डिजीटली रूप से भी साक्षर हो सके। कार्यक्रम आयोजक नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई०/ जिला समन्वयक उ०प्र० कौशल विकास मिशन आलोक कुमार द्वारा बताया गया कि उ०प्र० कौशल विकास मिशन, डी०डी०यू०जी०के०वाई० एवं आई०टी०आई० के माध्यम से युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए रोजगार पाने और आत्मनिर्भर बनने का मौका दे रही है। इस अवसर पर रा०आई०टी०आई० बिहार के प्रधानाचार्य अभिषेक पटेल, कार्यक्रम संचालक जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डी०डी०यू० जी०के०वाई रवीन्द्र पाण्डेय सहित चन्द्र प्रकाश शुक्ला, मो० अनाम, भुपेश त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, मनोज सिंह, रितेस जायसवाल, धीरेन्द्र प्रताप व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
