फर्स्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर । ग्रामीण इलाकों में बच्चों और युवाओं को अब सड़कों या उबड़-खाबड़ खेतों में खेलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्राम पंचायतों में खेल मैदान तैयार किए जाएंगे। मनरेगा व युवा कल्याण विभाग की ओर से जिले की 19 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान तैयार करने के लिए बीडीओ ने प्रधानों से प्रस्ताव लेकर जिला स्तर पर भेज दिया है। अब इन खेल मैदानों को बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।ग्राम समाज की उबड़-खाबड़ जमीन को समतल और हरा-भरा कर खेल का मैदान बनाया जाएगा। मैदान में मनरेगा के माध्यम से कार्य कराया जाएगा। रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों की होगी। खेल मैदान में एथलेटिक ट्रैक, वाॅलीबाॅल व बास्केटबाॅल कोर्ट, कबड्डी एवं खो-खो मैदान तैयार किए जाएंगे। इसके लिए बीडीओ को ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनवाने के लिए भूमि का चयन करने के निर्देश दिए गए थे। 16 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाने के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है।इनमें सबसे ज्यादा जमीन भियांव ब्लॉक में मिली है।
इन मैदानों को तैयार करने में कच्चे काम पर दो लाख रुपये व पक्के कार्यों के लिए आठ लाख रुपये का अधिकतम खर्च निर्धारित किया गया है। खेल मैदान बनने से युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे
