EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

कट गई महरीपुर पंप नहर, 80 बीघा धान के खेत जलमग्न
  • 151186854 - SUNIL KUMAR DUBEY 0 0
    15 Jul 2025 19:04 PM



फर्स्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर विद्युतनगर (अंबेडकरनगर)। टांडा तहसील क्षेत्र के फरीदपुर कुतुब गांव के पास मंगलवार सुबह महरीपुर पंप नहर अचानक कट गई, जिससे देखते ही देखते आस-पास के खेतों में पानी भर गया। 80 बीघा से ज्यादा धान के खेत लबालब हो गए।घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की है, जिसने फरीदपुर, अरसावा, वाहिदपट्टी, रसूलपुर मुलनाचक जैसे कई गांवों को प्रभावित किया। इन गांवों के खेतों में नहर का पानी तेजी से फैलता गया, जिससे राजितराम वर्मा, अंकित, सुग्रीव, जवाहिर, सभापति, मनीराम, जयराम, जियालाल, मग्घू, सुमरा खातून सहित ढाई दर्जन से अधिक किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया।इतना ही नहीं, फरीदपुर कुतुब स्थित प्राथमिक विद्यालय भी जलमग्न हो गया। प्रधानाचार्य उर्मिला वर्मा ने बताया कि स्कूल में पानी घुस गया था, लेकिन थोड़ा सा सूखा रास्ता बचा था। उसी से बच्चों को घर भेजा गया और स्कूल पूरे समय तक संचालित किया गया।ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नहर कटने की सूचना समय से दी गई थी, लेकिन विभाग की टीम देर से मौके पर पहुंची। तब तक खेतों में भारी नुकसान हो चुका था।

 

इस मामले में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता संजीव सोनकर ने बताया कि नहर की नियमित पेट्रोलिंग की जाती है। जैसे ही नहर कटने की सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंच गई और युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। उनका दावा है कि शाम तक नहर की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी।

अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे

 

 

 

 



Subscriber

187556

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश