फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। श्री हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर चल रही शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन कथा वाचक परम पूज्य अमित कृष्ण शास्त्री जी महराज ने कथा में बताया की कथा को सुनते सुनते भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करो कि मुझसे जो गलती हुई अब ना हो भोलेनाथ ऐसे ही दयालु हैं भक्तों की चिंताएं दूर करते हैं। घोर कलयुग में मनुष्य को धन चाहिए वह धन चाहे अधर्म से आए। पहले मनुष्य अधर्म का धन लाने में चिंता करता था। अधर्म से कमाया धन ही पतन का कारण बनेगा। कथा में सत्य प्रकाश केडिया, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, शनि महराज, सोनू महराज, विनोद यादव, आशीष कुमार, भरत लाल, अमन गुप्ता, सनी गुप्ता, सिद्धार्थ, अमर जायसवाल, सचिन, देवेंद्र गुप्ता, पूनम गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, विवेक कुमार आदि भक्तिगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
