EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बजरंग दल एवं गौ सेवा समिति द्वारा कासगंज मंडी स्थित गौशाला का किया गया औचक निरीक्षण
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 200 3000
    15 Jul 2025 18:16 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । बजरंग दल एवं गौ सेवा समिति द्वारा कासगंज मंडी स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया ।  बजरंग दल के नगर संयोजक सत्येंद्र सिंह एवं गौ सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेंद्र तिवारी ने बताया कि कई गौवंश मृत या मरणासन्न अवस्था में हैं व दो गायों के आंखों में कीड़े अंदर बाहर जा रहे है । ऐसी हृदयविदारक दुर्दशा को देखते ही हरेंद्र ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र बोहरे से बात की तो चेयरमेन प्रतिनिधि राजेंद्र बोहरे ने कहा कि ज्यादा गौसेवा घुस रही है तो खुद गौशाला चला लो और तुम किस की परमीशन से गौशाला में घुसे हो और उल्टा सीधा बोलने लगे, तब बजरंग दल नगर संयोजक सत्येंद्र द्वारा संगठन के उच्च पदाधिकारियों को सूचित किया और जिलाधिकारी, एस डी ऍम ,सीवीओ आदि अधिकारियों के लिए यह मामला संज्ञान में दिया ।  प्रशासन द्वारा डॉक्टर की एक टीम गौशाल भेजी गई, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार में इतनी भयानक दुर्दशा व सरकारी पैसे का बंदरबांट हो रहा है ।  प्रशासन अपनी आँखें मूंदे बैठा है l हरेंद्र ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन द्वारा संपूर्ण जिले में सरकारी पैसे से संचालित गौशालाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त कर और गौवंशों हेतु व्यवस्थित खान पान रहने हेतु टीन शेड एवं स्वच्छ पानी की व्यस्था व जिले की प्रत्येक गौशालाओं में नहीं हुआ, तो एक बड़ा आंदोलन संगठन द्वारा किया जाएगा ।  जिसका जिम्मेदार प्रशासन ही होगा ।  निरीक्षण के समय बजरंगदल जिला सह संयोजक विनोद कुशवाह,ओमकार ,शिव,आशीष ,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।  रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
 



Subscriber

187556

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश