फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। पूर्व ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह औजला ने प्रधान पद और पत्नी क्षेत्र पंचायत सदस्य बी.डी.सी कंवलीजीत कौर औजला ने प्रचार तेज कर दिया है। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा - कि उसका चुनाव निशान प्रधान पद अनानास और बीडीसी पद हेतु अनार है और घर घर जाकर - वह अपनी टीम के साथ तन मन से प्रचार कर रहे हैं। - बताया कि निस्वार्थ भाव से सेवा करने का जज्बा पहले भी था और आगे भी रहेगा उनका कहना है कि काम किया है काम करेंगे झूठे वादे नहीं करेंगे इसी को लेकर - वह मैदान में उतरे हैं, बचपन से ही मंशा रही है कि वह समाज सेवा के कार्यों में अपना समय हमेशा लगायेंगे। शाहनूर अली 151045804



