संवाद सूत्र. , अनपरा (सोनभद्र)। अनपरा पुलिस ने गुरुवार को 11 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर चालान किया। आरोपित के पास से गांजा ले जा रहे वाहन बोलेरो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। मौके से फरार दो आरोपितों को पुलिस तलाश कर रही है।
अनपरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुबरी पहाड़ी की ओर से एक सफेद रंग की बोलेरो से गांजा आपूर्ति करने के लिए दुरासनी माता मंदिर औड़ी की ओर तीन युवक जाने वाले हैं। इस सूचना को क्षेत्राधिकार पिपरी अमित कुमार को अनपरा एस एसपी वर्मा ने दी। पुलिस टीम सूचना पर ग्राम औडी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप संदिग्ध लोगों एवं वाहनों की चेकिंग की जाने लगी।
इ सी दौरान एक बोलेरो में तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देख चालक एवं एक युवक पहाड़ी व झाड़ियों की ओर भाग गया। वाहन में बैठा तीसरे युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। युवक ने अपना नाम सुरेंद्र कुमार निवासी नदहरी थाना ओबरा बताया। वाहन की तलाशी लेने पर एक बोरी में 11 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पकड़े गए युवक ने बताया कि वाहन से फरार चालक विजय कुमार निवासी ग्राम सिधार थाना मोरवा एवं दूसरा युवक राजकुमार जायसवाल निवासी कतरहिया मोरवा के हैं। सभी लोग मिलकर गांजा की आपूर्ति करते हैं। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा कायम कर चालान किया। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।