EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सोनभद्र के उत्पादों की राजधानी दिल्ली में अधिक मांग
  • 151187102 - DIPAK KUMAR 0 0
    15 Jul 2025 16:37 PM



सोनभद्र, संवाददाता।   जनपद सोनभद्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की तरफ से सीजीओ कंप्लेक्स जनपथ नई दिल्ली में बनाए गए सामग्रियों के प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए स्टॉल लगाया गया है। जहां पर समूह की तरफसे बनाए गए सभी तरह के मिनट्स फूड, साबुन, शहद , ड्रैगन फ्रूट, मशरूम, बांस के बने उत्पाद, स्लीपर आदि सामग्रियां बिक्री के लिए रखी गई है, जिसकी मांग वहा अधिक है। नई दिल्ली में नौ से 15 जुलाई तक आयोजित स्टॉल में सोनभद्र में बने उत्पादों की मांग अधिक है। कोयला एवं खनन मंत्री भारत सरकार किशन रेडडी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सोनभद्र के डीएमएफ के सहयोग से लगाए गए समूह की महिलाओं का स्टॉल का भ्रमण भी किया।उन्होंने समूह की तरफ से बनाए गए उत्पादों एवं उसके गुणवत्ता की सराहना की और दो हजार रुपये की खरीदारी भी की गई। एनआरएलएम के जिला प्रबंधक एमजी रवि ने बताया कि नौ जुलाई से 15 जुलाई तक नई दिल्ली में स्टॉल लगाया गया है।



Subscriber

187646

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश