EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में टूरिज्म जागरूकता हेतु किया गया आयोजन
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 0
    14 Jul 2025 20:32 PM



13 जुलाई 2024 को संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल के संस्कार मंडप में "काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता 2025" के अंतर्गत डिक्लेमेशन/प्रेजेंटेशन, निबंध लेखन तथा इंस्टाग्राम रील मेकिंग प्रतियोगिताओं का भव्य जनपद स्तरीय आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य एवं विधान परिषद सदस्य/जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री हंसराज विश्वकर्मा एवं शहर मेयर डॉ अशोक तिवारी द्वारा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं उद्घाटन संबोधन के साथ हुआ। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने प्रतियोगिता की अवधारणा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पर्यटन विकास की संभावनाओं को बढ़ावा देने तथा युवाओं में टूरिस्ट गाइड के रूप में करियर विकल्प के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया है।

मंडलायुक्त एस॰ राज लिंगम ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की रूपरेखा और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार, मेयर डाॅ अशोक कुमार तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री प्रदीप अग्रहरि, शहर उत्तरी विधानसभा विधायक प्रतिनिधि श्री अरविंद सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल समन्वय जिला पर्यटन अधिकारी श्री नवीन सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भोलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। वाराणसी संसदीय क्षेत्र के आराजी लाइन, सेवापुरी, काशी विद्यापीठ विकास खंडों एवं नगर निगम के पांचों जोनों से आए प्रतिभागियों ने पूर्व निर्धारित थीम पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा का विश्लेषण डॉ सुधा, श्रीमती मनीषा प्रसाद, मृदुला जायसवाल एवं मधु सिंह ने किया।

18 वर्ष से कम आयु वर्ग के डिक्लेमेशन/ प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में मानव दुबे सेवापुरी ने प्रथम; आंचल विश्वकर्मा काशी विद्यापीठ ने द्वितीय तथा अनुष्का अग्रवाल कोतवाली जोन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में नैंसी सिंह पटेल सेवापुरी ने प्रथम; कौस्तुभ दीक्षित कोतवाली जोन ने द्वितीय तथा आयुषी पटेल आराजीलाइन्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मेयर डॉ अशोक कुमार तिवारी एवं विधान परिषद सदस्य श्री हंसराज विश्वकर्मा द्वारा विजेता मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समस्त प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ शशिकांत यादव, डाॅ दिनेश तिवारी एवं डॉ ज्योतिमा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय प्रकाश यादव, स्कन्द गुप्त, अखिलेश यादव, शशिकांत श्रीवास्तव, संजय यादव, विनोद मिश्र, राम पूजन पटेल सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल के सह-निदेशक श्री आयुष्मान सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती नीलिमा सिंह, राजन सिंह, रणंजय सिंह, विभोर भृगुवंशी, मनोज कुमार यादव एवं गोपेश यादव, शशि भूषण का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों एवं बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति ने प्रतिभागियों को अपार उत्साह प्रदान किया।



Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश