EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

फर्जी अमूल डेयरी नियुक्ति पत्र के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा एक अभियुक्त गिरफ्तार
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 0
    14 Jul 2025 20:32 PM



थाना फूलपुर क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के विरूद्ध पंजीकृत मु0अ0सं0 092/2025 धारा 318(2)/338/336(3)/ 3(5)/340(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके घर एवं संभावित ठिकानों पर निरंतर दबिश दी जा रही थी ।
इसी क्रम में दिनांक 13.07.2025 को थाना फूलपुर पुलिस टीम ने उक्त मुकदमें से संबंधित आरोपी 1. अखिलेश कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम छेड़ापुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 30 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर उसके घर ग्राम छेड़ापुर से गिरफ्तार किया गया ।

प्रार्थी राहुल कुमार वर्मा की बहन को अमूल डेरी, फूलपुर, वाराणसी में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र (जॉइनिंग लेटर) एवं आईडी कार्ड बनाकर ₹5.9 लाख की धनराशि की ठगी करने के साथ अभियुक्तों ने अमूल डेरी में नियुक्ति हेतु कुल 17 फर्जी जॉइनिंग लेटर एवं ID Card बनवाकर दिया गया था। जब नियत तिथि पर वादी की बहन अमूल डेरी, फूलपुर पहुंची तो प्लांट इंचार्ज द्वारा सभी दस्तावेजों को फर्जी बताया गया और स्पष्ट किया गया कि अमूल डेरी द्वारा ऐसा कोई नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है। इस पर वादी द्वारा थाना फूलपुर व उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत दी गई। जिस पर थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक फूलपुर द्वारा गठित पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत थी ।

अभियुक्त अखिलेश कुमार से पूछताछ में बताया गया कि वह अपने मित्र अभिषेक (तथाकथित पार्टी का नेता, निवासी बरजी, थाना फूलपुर), चंदन पटेल (निवासी साधोगंज), तथा शिव कुमार पटेल (निवासी ग्राम अदमा, थाना मिर्जामुराद) के साथ मिलकर लोगों को अमूल डेरी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी जॉइनिंग लेटर तैयार करता था। वह जॉइनिंग लेटर पर अमूल डेरी की फर्जी मोहर लगाता और प्रत्येक उम्मीदवार से मोटी रकम वसूल करता था। प्राप्त धनराशि को वह अपने साथियों में आपस में बाँट लेता था। आरोपी द्वारा यह भी बताया गया कि उन लोगों द्वारा कुछ रकम कैश तथा कुछ ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त की गई थी ।



Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश