थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 0247/2025, धारा- 318(4),303(2),317(2) बीएनएस, मु0अ0सं0- 0248/2025, धारा- 303(2),317(2) बीएनएस, मु0अ0सं0- 0205/2025, धारा- 303(2),318(4) बीएनएस, मु0अ0सं0-0216/2025, धारा- 303(2),316(4) बीएनएस व मु0अ0सं0-0222/2025, धारा- 303(2),318(4) बीएनएस थाना सिगरा कमि0 वाराणसीसे सम्बन्धित 06 नफर अभियुक्तगण को NER पार्किंग मैदान थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक-13.07.2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक- 07/06/2025 को आवेदक द्वारा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी में प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 10/05/2025 को उनकी पत्नी लड़की की शादी के प्रयोजन में वाराणसी आई थी तथा शादी सम्पन्न होने के बाद 14/05/2025 को अपने निवास स्थान प्रयागराज जाने के लिए बस स्टैण्ड कैण्ट वाराणसी पहुंची। जहाँ पर प्रयागराज जाने हेतु बस का टिकट लेकर अपना ट्राली बैंग लिए हुए बस पर बैठना चाही की इसी बीच आवेदक की पत्नी से 3-4 अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि यह बस नहीं जायेगी जिस पर आवेदक कि पत्नी उनकी बातों में आकर उनके द्वारा बताये गए बस में बैठ गई तथा उपरोक्त अज्ञात व्यक्तियों ने आवेदक की पत्नी का ट्राली बैग लेकर उसी बस में 2 सीट पीछे बैठ गए और कहा कि बहन जी ट्राली यही रहने दो हम भी वहीं जा रहे है जहाँ आप जा रही हैं । आवेदक की पत्नी के ट्रॉली बैग में कुछ कीमती आभूषण और 6-7 हज़ार रुपए कैश रखे थे। आवेदक की पत्नी अपना ट्राली बैग सुरक्षित समझते हुए झूंसी स्टैंड पर उतरकर अपने आवास पर पहुंच गई । जब दिनांक 16/05/2025 को अपने बैग को देखा तो उसमें से सारा समान गायब था। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0205/2025 पंजीकृत है ।
दिनांक-07/06/2025को आवेदक ने प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक02/06/2025 को बैंगलोर फ्लाइट से वाराणसी आया वहाँ से गया बिहार जाने के लिए बस देख रहा था तभी 2 लोग मिले और बगल में खडे हो कर ATM पिनजान गए और बातचीत करने लगे । इसी दौरान मेरा मोबाइल फोन धोखे से बात करने के बहाने ले लिए । मेरे मोबाइल के पीछे मेरा ATM Card था उसके बाद मेरे अकाउंट से 55,000 UPI के जरिए तथा 50,000रू0ATM Card के जरिए पैसे निकाल लिए । जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी में मु0अ0सं0 0216/25 पंजीकृत है ।
दिनांक- 21/06/2025 को आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह अपने पैतृक निवास खेतासराय जनपद जौनपुर से ट्रेन के माध्यम से दिनांक 18.06.2025 को कैंट स्टेशन वाराणसी पहुँचा था तुलसीनगर जाने हेतु टैम्पू/आटो ड्राइवर को अपना मोबाइल पता जानने हेतु दे दिया टैम्पो चालक ने तुरन्त अपने साथी को मोबाइल दे दिया और वह लेकर भाग गया जिसके बादआवेदक के मोबाइल से विभिन्न दिनांक में खाते से कुल 32359 रुपये का ट्रांजेक्शन किया गयाजिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी में मु0अ0सं0 0222/25 पंजीकृत है ।
दिनांक 12/07/2025 को आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 11/07/2025 को वह अपने निजी कार्य से वाराणसी बस स्टैण्ड में बस का इंतजार कर रहे थेतभी उनकी मोबाइलMOTO G85 जिसके कवर मेंATM कार्ड था चोरी कर लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी में मु0अ0सं0 0247/25 पंजीकृत है ।
दिनांक- 12/07/2025 को आवेदक द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि वाराणसी रेलवे स्टेशन रोडवेज पर 2 व्यक्तियो से मिला उनमे से एक व्यक्ति परेशान था और रो रहा था उनके पास कैश पेमेन्ट था उनको अकाउन्ट में पेमेन्ट चाहिए बोलकर धोखे से मेरा UPI पिनजान लिया और मोबाइल और ATM कार्ड दोनों लेकर भाग गए और मेरे अकाउंट में 80000/-और 54000/-रुपये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी में मु0अ0सं0 0248/2025 पंजीकृत है ।