राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने सावन के पहले सोमवार पर बाबा धाम में टेका मत्था, विकास से जुड़ी योजनाओं की सौंपी सौगात
मुरैनी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रवेश द्वार का भूमिपूजन करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी
मुरैनी में जनसभा को संबोधित करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी
सावन के पहले सोमवार पर बाबा धाम में दर्शन पूजन करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के सड़क तथा प्रवेश द्वार समेत विकास परियोजनाओं की सौगात सौंपी। अमावां में उन्होने पांच लाख रूपये की लागत से इण्टरलाकिंग सड़क का लोकार्पण किया। यहां ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह की अगुवाई में ग्रामीणों ने प्रमोद तिवारी को सम्मानित किया। वहीं मुरैनी गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर बाबू सिंह स्मृति द्वार का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। स्मृति द्वार के निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा चार लाख अठहत्तर हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश को आजाद कराने में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का त्याग व बलिदान राष्ट्र भक्ति के लिए सदैव प्रेरणास्पद है। उन्होने कहा कि रामपुरखास स्वतंत्रता आंदोलन तथा किसान आंदोलन की अग्रणी धरती होने का गौरव रखती है। उन्होने कहा कि देश की एकता व अखण्डता को मजबूत बनाए रखने में युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति समर्पण का बोध कराया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान नीरज सिंह व संचालन पूर्व प्रमुख रामकृपाल पासी ने किया। इसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होने सावन के पहले सोमवार पर परम्परागत रूप से विश्वशांति तथा लोक कल्याण व रामपुरखास के सतत विकास को लेकर बाबा से प्रार्थना किया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बाबा धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं व मेले से जुड़े प्रबन्धों का भी जायजा लिया। लालगंज कैम्प कार्यालय पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यहां उन्होने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बिहार में इस समय कानून के राज का गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होने कहा कि चौबीस घंटे में बिहार में फिर वकील और शिक्षक तथा स्वास्थ्य अधिकारी की भी जघन्य हत्या कानून और व्यवस्था के लिए चिन्ताजनक है। वहीं जन्मदिन समारोह के आयोजनों के एक दिन पहले क्षेत्र पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखा। कुम्भीआइमा, अमावां, उदयपुर, अठेहा, रेहुआ लालगंज, सांगीपुर, लालगंज में भारी तादात में इकटठा हुए कार्यकर्ताओं व प्रशंसकों कोे बुकें तथा माल्यार्पण कर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत करते देखा गया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय, केडी मिश्र, सूरजभान सिंह, विजय सिंह, कर्म सिंह, ओमप्रकाश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, संदीप पाण्डेय, अखिलानंद मिश्र, शक्ति पाल, राकेश शर्मा, कालिका सिंह, मान सिंह, शिवराम वर्मा, अंशुमान पटेल, दारा सिंह, धर्मपाल गौतम, छोटे लाल सरोज, ददन सिंह, रामू मिश्र, राजू पाण्डेय, पप्पू तिवारी, प्रभात ओझा, प्रमोद तिवारी, त्रिभु तिवारी, रोहित सिंह, राजू मिश्र आदि रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049


