दो आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिये गये फायरिंग करने वाले आरोपी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। क्षेत्र के रानीगंज अजगरा में रविवार की रात एक ढाबे पर हुई फायरिंग से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा। ढाबा संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोमवार को आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लीलापुर थानान्तर्गत रानीगंज अजगरा बाजार में स्थित एक ढाबे पर रविवार की रात बाइक सवार दो युवक पहुंचे। आरोप है कि दोनों युवक वहां पहुंचकर शराब पीने लगे। इस पर ढाबा संचालक अजगरा निवासी धीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र वंशराज सिंह ने मना किया तो आरोपी गालीगलौज व तोडफोड करने लगे। विवाद बढ़ने पर एक आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर झोंक दिया। ढाबा संचालक ने किसी तरह जान बचायी और गोली दीवार में जा लगी। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने कई राउण्ड फायरिंग की। इससे ढाबे पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। फायरिंग से ढाबे में अफरातफरी मच गयी। घटना को लेकर ढाबा संचालक ने आरोपी बासूपुर निवासी विनय शंकर तिवारी पुत्र हरिप्रसाद तिवारी व धीरज तिवारी पुत्र माता प्रसाद तिवारी के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय का कहना है कि दोनों आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस तथा आरोपी की बाइक को कब्जे में लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया गया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
