फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ व सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में रात्रि में थाना कासगंज पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए 02 जुआरी आकाश गुप्ता पुत्र शैलेन्द्र गुप्ता निवासी बिलराम गेट थाना व निशांत माहेश्वरी पुत्र हरिओम माहेश्वरी निवासी सूत की मंडी को नदरई गेट के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार जुआरियों के कब्जे से 1340/- रूपये नकद एवं सट्टा पर्ची बरामद हुईं हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कासगंज पर धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है । रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
