फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड दिनेशपुर। किंग हाइट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 11 तक के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से पंतनगर बायोटेक्नोलॉजी के पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. मनिंदर मोहन शर्मा बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की संभावनाओं, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के महत्व पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। डॉ. शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को आज से ही पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनना चाहिए और कैरियर के साथ-साथ प्रकृति को बचाने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिसेज अंजू बोरा भी उपस्थित रहीं। उन्होंने अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। संपूर्ण कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायी रहा। रिपोर्ट - शाहनूर अली 151045804

