यूपी प्रयागराज। आरंभ इवेंट्स और आर एम जी एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान मे चेस टूर्नामेंट का सफल आयोजन सिविल लाइंस के ब्लेसिंग होटल में संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन एडवोकेट सुभाष राठी और डॉ स्नेह सुधा श्रीवास्त ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस टूर्नामेंट में प्रयागराज, कौशाम्बी और जौनपुर के 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम छह स्तरों पर आयु के आधार पर आयोजित हुआ जिसमें साढ़े पांच साल से लेकर उन्नीस साल के बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। जिसमें हर आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी पूर्व आईएएस अधिकारी आर एस वर्मा, प्रियांक गुप्ता लोहा वाले, पूनम मित्तल, शुभ्रा चतुर्वेदी एवं क्रीड़ा भारती के नवीन पोरवाल के द्वारा दिए गए।
शतरंज के सभी खिलाड़ियों को मेडल एम आर जुनेजा, डॉ अशोक मित्तल, प्रोफेसर रोहित अलाहाबाद यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रदान किए गए। सर्टिफिकेट रिटायर्ड एक्सर्साइज कमिश्नर ए एस अग्रवाल एवं एडवोकेट जितेन्द्र सिंह ने दे के बच्चों की हौसला अफजाई की। बच्चों को ले कर आए अभिभावकों के लिए आरंभ इवेंट्स ने इस बार कई गेम्स और क्विज भी करवाया जिसका संचालन निशि द्विवेदी ने सफलतापूर्वक कराया । पेरेंट्स ने इसके लिए विशेष आभार जताया कि इस बार उनका दिनभर का समय कैसे बीत गया उनको पता भी नहीं चला। कार्यक्रम के आयोजक राघवेन्द्र शुक्ला और अर्चना मौर्य ने सभी अभिभाषकों एवं अतिथियों को बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद तथा इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। वहीं इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रियांक गुप्ता,सात्विक आंनद, उत्कर्ष सिंह, श्रेयांस सिंह, याकूब हुसैन, कुशाग्र शुक्ल , विराट केशरवानी, ऋषिकेश विश्वास , सिद्धांत खरे, अमितोश नन्दन श्रीवास्तव,शगुन मिश्रा ,स्मिता सिंह, सहित बच्चों को सम्मानित किया गया।
