ग्वालियर। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को भयंकर बारिश और तेज हवाओं के कारण एक घर की दीवार गिर गई। दीवार जिस टिन शेड पर गिरी, उसके नीचे कुछ लोग खड़े थे। वह इसकी चपेट में आ गए और चार लोगों की मौत हो गई। मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। बहोड़ापुर थाने के सब इंस्पेक्टर रामचंद्र शर्मा ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग बारिश से बचने के लिए टिन शेड के नीचे जाकर खड़े हो गए थे।
टिन शेड पर गिर गई दीवार
बता दें कि मध्य प्रदेश में इस वक्त बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शाम 4 बजे के बाद बारिश से बचने के लिए कुछ लोग टिन शेड के नीचे खड़े हो गए थे। तभी बारिश और तेज हवाओं के कारण एक घर की दीवार टिन शेड पर गिर गई और लोग इसके नीचे दब गए।
इस हादसे में मकान मालिक सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हादसे में अभी एक व्यक्ति घायल है। मृतकों की पहचान जावेद खान, इसराइल अहमद और मफरत खान के रूप में हुई है। रिपोर्ट - राजेश शिवहरे 151168597
