थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.07.2025 को मुखबिर सूचना पर अभियुक्त अतार सिद्दीकी पुत्र स्व0 नफीस अहमद निवासी के0 66/38 नरहरपुरा थाना कोतवाली वाराणसी, उम्र 28 वर्ष को 18 अदद देशी शराब की पैकिट मात्रा प्रत्येक पैकेट 200ML कुल मात्रा 3.6 लीटर व बिक्री के 250 रुपये के साथ मैदागिन स्थित कम्पनी बाग पार्क के अन्दर से रात्रि में गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 126/2025, धारा- 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया ।
अभियुक्त अतार सिद्दिकी उपरोक्त के द्वारा पैसे की लालच में रात 10 बजे शराब की दुकान बंद हो जाने के बाद मैदागिन पर काम करने वाले मजदूरों को व अन्य पार्क में आने जाने वाले शराबियों को अधिक दाम में दारु बेचने के बाबत गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अतार सिद्दीकी उपरोक्त के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा झोले मे देशी शराब की पाउच को रखता हूं, जिसको मै देशी शराब की दुकान बन्द हो जाने के बाद कुछ दाम बढ़ाकर कंपनी बाग मे आने -जाने वाले लोगो व मैदागिन पर काम करने वाले मजदूरों को बेच देता हुँ जिससे कुछ पैसे मिल जाते है और इसी से मैं अपना जीपन यापन चलाता हूं ।
