उत्तर प्रदेश प्रयागराज हंडिया। सराय ममरेज थाना क्षेत्र के चकिया साथर गांव में रविवार की दोपहर वाहन की टक्कर से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जहाँ भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना में पुलिस को भारी मशक्कत करना पड़ा। हालांकि मृतक के परिवार के लोग शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाह रहे हैं। आपको बता दे की रविवार दोपहर को चकिया साथर गांव की रहने वाली सफीना बेगम 35 पत्नी हसनैन पैदल जा रही थी। और बताया गया कि वारी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर अप्पे ने महिला को धक्का मारते हुए भाग निकला और वहां मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने दौड़कर अप्पे को पकड़ लिया। और अप्पे और अप्पे चालक को थाना सराय ममरेज पुलिस के हवाले कर दिया और इधर घायल महिला को अस्पताल लेकर भागे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी और मौत की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई जिससे घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। और वही सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच कर रोड को खाली कराया और पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को समझाया परंतु परिजन नहीं माने । देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा 151045438

20250713211633408284070.mp4
20250713213230916424531.mp4