एक हजार से अधिक पदों हेतु 39 कंपनियां करेंगी प्रतिभाग*
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी आगरा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्केश्वर आगरा में दो दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया है मेले में तीस से अधिक सेवा प्रदाता कम्पनी एक हजार से अधिक रिक्त पदो के लिए मेले में प्रतिभाग किया रोजगार मेले का उद्घाटन श्री पुरुषोत्तम खण्डेलवाल विधायक द्वारा किया गया।
15 जुलाई को सुबह दस बजे विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा कार्यकम का उद्घाटन एस०पी० सिंह बघेल, राज्य मंत्री मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार, व श्री पुरुषोत्तम खण्डेलवाल विधायक के द्वारा किया जायेगा जिसमें आई०टी०आई०, कौशल विकास मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनांतर्गत प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात रोजगार प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को स्किल यूथ ऑइकन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा तथा आई०टी०आई० कौशल विकास मिशन, डी०डी०यू०जी० के० वाई० के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं को सम्मानित किया जायेगा तथा जनपद के महत्वपूर्ण उद्योगों के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया जायेगा व आज अयोजित रोजगार मेले में चयनित लाभार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
