दिनांक 11-07-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी परिसर में भ्रमण करनिरीक्षण किया गया । इस दौरान रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद कर उनके प्रशिक्षण, संविधान ज्ञान व सुविधाओं संबंधी फीडबैक लिया गया। इसके अतिरिक्त, रेडियो शाखा, परेड ग्राउंड, आरटीसी, निर्माणाधीन थाना लालपुर-पाण्डेयपुर आदि स्थलों का निरीक्षण कर मानसून को ध्यान में रखते हुए जल निकासी, संचार प्रणाली, प्रशिक्षण व्यवस्था तथा निर्माण कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता पर विशेष निर्देश दिए गए। परेड ग्राउंड में बारिश के बाद भी उपयोग हेतु ट्रैक की तैयारी, हॉकी ग्राउंड के विकास, आवासीय कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं व स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा जल निकासी हेतु आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गए । निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रुति श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ0 ईशान सोनी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
