हंडिया प्रयागराज । सरायममरेज के कलना, विक्रमपुर गांव में शुक्रवार की रात सिंचाई कर रहे किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी झुलस कर मौत हो गई। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। धनूपुर ब्लॉक के कलना, विक्रमपुर गांव निवासी राकेश कुमार भारतीया 45 पुत्र भुवर शुक्रवार की रात धान की रोपाई के लिए नलकूप से खेत की सिंचाई करने गया था। बताया जाता है कि वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर घर वाले गंभीर अवस्था में राकेश को अस्पताल लेकर भागे ।लेकिन उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से घर में पत्नी और बच्चों का रो-रो कर जहां बुरा हाल हो गया है वही घर की मुखिया की मौत से परिवार में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सूचना पर एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह, एसडीएम हंडिया ,सरायममरेज थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट - प्रदीप मिश्रा 151045438

