थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 10.07.2025 को अभियुक्त अंश पटेल पुत्र समशेर पटेल निवासी ग्राम मैनपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 18 वर्षको टेगड़ा मोड़ चौराहा के पास थाना क्षेत्र रामनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। आवेदक द्वारा दिनांक 02.07.2025 को अपनी पुत्री के घऱ से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में थाना लंका पर एक लिखित तहरीर प्रस्तुत किया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 0237/2025 धारा-137(2) बीएनएस में थाना लंका में अभियोग पंजीकृत करते हुए अपहृता/ पीड़िता की बरामदगी हेतु टीम गठित कर तलाश पतारसी सुरागरसी हेतु रवाना किया गया। तलाश के मद्देनजर दिनांक 11.07.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर अपहृता/ पीड़िता को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी अंश पटेल पुत्र समशेर पटेल निवासी ग्राम मैनपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 18 वर्षको गिरफ्तार किया गया।
