वाराणसी। "संभव अभियान” (01 जुलाई से 30 सितंबर, 2025) का कार्यशाला का शुभारम्भ शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा किया गया। संभव अभियान पर चर्चा की गयी, जिसमे वर्ष 2025 "संभव अभियान 5.0" की थीम "छह माह से कम आयु के शिशुओं में कुपोषण की रोकथाम एवं प्रबन्धन" निर्धारित की गई है, जिसमें कम वजन में जन्में शिशुओं (Low Birth Weight Infants) पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस थीम के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं बाल विकास सेवा कर्मियों का संवेदीकरण, सुदृढ संदर्भन प्रणाली का विकास तथा माताओं को स्तनपान एवं नवजात देखभाल से संबंधित व्यवहारों, केवल स्तनपान (Exclusive breastfeeding) और ऊपरी आहार (Complementary feeding) के महत्व के प्रति जागरूक किया जाना है।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान में जनपद में कुल बच्चे आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत है, जिनमें से 710 बच्चें गंभीर कुपोषित (सैम) श्रेणी के हैं। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वाराणसी जनपद में आईसीडीएस के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी संभव अभियान कार्यशाला में संभव अभियान के क्रियान्वयन हेतु Stake Holders विभागों को दिशानिर्देश कार्य करने के निर्देश दिये गये। कार्यशाला में अपर चिकित्साधिकारी, समस्त वाल विकास विकास परियोजना अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं मुख्य रोविकाएँ उपस्थित रही। अन्त में जिला कार्यक्रम अधिकारी डी०के०सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया और संभव अभियान की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी गयी।