EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अंतर मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबॉल प्रतियोगिता वसुंधरा प्रेक्षागृह वाराणसी में खेला गया
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 333 3322
    11 Jul 2025 20:52 PM



वाराणासी 11 जुलाई,2025 ; मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल एस. रामाकृष्णन के नेतृत्व में वाराणसी मंडल द्वारा आयोजित अंतर मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिनांक 11/07/25 को फाईनल मैच वाराणसी मंडल एवं इज्जतनगर मंडल के मध्य वसुंधरा प्रेक्षागृह वाराणसी में खेला गया । आज के मैच के मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक(आपरेशन) आर. के सिंह ने इस अवसर पर दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया गया । मैच के दौरान खिलाड़ियों के हौसला अफजाई हेतु सहायक सुरक्षा आयुक्त/ वाराणसी एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त / छपरा तथा मंडल के विभिन्न रेसुब पोस्टों के प्रभारी व जवान एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। फाइनल मैच में इज्जतनगर ने वाराणसी मंडल को तीन सीधे सेट में पराजित कर विजय प्राप्त की खेल का विवरण इस प्रकार है। रोचक मुकाबले में प्रथम सेट - 14-25 विजेता-IZN ,द्वितीय सेट - 18-25. विजेता-IZN एवं तृतीय सेट 20-25 विजेता-IZN का स्कोर करने के बाद इज्जतनगर मंडल ओवरऑल विजेता का ख़िताब मिला जबकि वाराणसी मंडल को उप विजेता ट्राफी से ही संतोष करना पड़ा ।
मैच की समाप्ति के पश्चात मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक(आपरेशन) आर. के सिंह द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी तथा खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इज्जतनगर मंडल के शशि प्रकाश सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, सुशील कुमार बेस्ट स्ट्राइकर, अजीत पासवान बेस्ट बूस्टर व वाराणसी मंडल के अक्षय पासवान बेस्ट लिब्रो चुने गए। रेफरी की भूमिका आलोक राय, भारतेंदु पांडे व शशिकांत यादव द्वारा बखुबी निभाई गई। मैच का आयोजन निरीक्षक राजेश कुमार, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बनारस, निरीक्षक अजय कुमार सिंह, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ व निरीक्षक दयाशंकर यादव, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज रामबाग द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। सहायक सुरक्षा आयुक्त वाराणसी द्वारा भाग लेने वाली सभी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी



Subscriber

187543

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश