फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। बजरंग दल सेवा सप्ताह के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं गुरु पूर्णिमा महापर्व पर सहभागिता की। कार्यक्रम मे बजरंग दल के विभाग संयोजक अमरीश वशिष्ट एवं नगर के नगर सह संयोजक अंकुर चौहान एवं विजय नन्द ठाकुर के द्वारा कासगंज नगर कार्यकारिणी के तहत शहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया। जिसमें की लखन प्रताप सिंह, ऋषभ सक्सेना, करन सिंह, सिवा चौहान, ऋतिक कुशवाह, मानव, प्रिंस कुमार भाग लिया।
बजरंग दल के विभाग संयोजक अमरेश वशिष्ट एवं बजरंग दल के नगर सह संयोजक अंकुर चैहान और नगर सह संयोजक विजय नन्द ठाकुर ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के महापर्व पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है। जिस तरीके से हम लोग अपने जीवन के अंदर समय-समय पर धर्म एवं राष्ट्र की हित में कार्य कर रहे हैं और करते है इस तरह हम सभी मानव जाति को एक साथ मिलकर पेड़ पौधों को समय-समय पर लगाने चाहिए एवं इसकी सेवा और रखवाली करनी चाहिए, जोकि कि भविष्य में कभी हमारे पर्यावरण में किसी प्रकार का दूषित वातावरण देखने का सामना ना करना पड़े, और इसी के तहत बजरंग दल के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया l जिसमें की लखन प्रताप, ऋषभ सक्सेना, ऋतिक कुसभाह, शिवा चौहान, करण सिंह, जतिन कुमार , प्रिंस कुमार , मानव और कुछ ना कार्य कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। रिपोट - मोहित गुप्ता 151022222
