यूपी प्रतापगढ़। जिला महिला चिकित्सालय के पुराने गेट के सामने यश सीटी स्कैन सेंटर का किया गया भव्य उद्घाटन, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. जमाल अशरफ ने फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।सेंटर में अत्याधुनिक हृदय रोग यूनिट, कार्यक्षमता नियंत्रण प्रणाली, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG), अल्ट्रासाउंड, ईकोकार्डियोग्राम और आपातकालीन कार्डियक केयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, नियमित चेकअप, परामर्श एवं मरीज शिक्षा सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। कार्यक्रम में मौजूद डॉ जमाल अशरफ ने कहा कि सेंटर का उद्देश्य मरीजों को शहर से बाहर न भेजकर समय पर विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा मरीजों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी पहल बताया। सेंटर का संचालन रजनीश पटेल के नेतृत्व में किया गया, जो नियमित निरीक्षण और आपातकालीन सेवाओं के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 151019049
बाइट, डॉ. जमाल अशरफ MBBS, PGDCC

20250711171014651678127.mp4
20250711171023818300721.mp4
20250711171032587386658.mp4
20250711171048467252410.mp4
20250711171054786380038.mp4