उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न होने के कारण यहां के लोगों को इलाज के लिए लगभग 18 से 20 किमी दूर सीएचसी जहांगीरगंज जाना पड़ता था जिसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने पिछले माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर नगर पंचायत की समस्याओं से अवगत कराते हुए पीएचसी खोले जाने की मांग की थी। जिसपर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही अस्पताल खोले जाने का आश्वासन उन्हें दिया था।
शासन के निर्देश पर सीएमओ डॉ. संजय कुमार शैवाल ने बृहस्पतिवार को नगर पंचायत कार्यालय के परिसर में स्थित पंचायत भवन पर पहुंचकर भवन को देखा और कहा कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द ही इसी पंचायत भवन में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चालू करने की बात कही।
इन गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू होने पर नगर पंचायत क्षेत्र के बलरामपुर, राजेसुल्तानपुर, धारूपुर, जनेश्वरी, सिसवा, जमुनीपुर, बिजली पन्डौली, बनकटा, मल्लूपुर मजगवा, भरौली त्रिलोकपुर, तुलसीपुर, सहित एक दर्जन से अधिक गांवों को इसका लाभ मिलेगा।
नगर पंचायत भवन में नगरीय पीएचसी के संचालन की तैयारी चल रही है, स्थान देख लिया गया है। यहां पर पीएचसी के शुरू होने के बाद बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। जल्द ही इसका संचालन शुरू करा दिया जाएगा।
डॉ. संजय कुमार शैवाल, सीएमओ
अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे