पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने पिछोर विधानसभा को लगभग एक अरब रुपए की सौगात दी है जिसमें गांव गांव तक सड़क यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय आदि सम्मिलित हैं जिसमें कुछ काम प्रगति पर है और कुछ काम चालू होने वाले हैं विधायक जी का एक ही सपना है कि मुझे पिछोर को नंबर वन बनाना है पिछोर 30 साल से बहुत पीछे हो गया था जो मुझे नंबर वन पर लाना है पिछोर विधानसभा की जनता ने मुझ पर जो विश्वास किया है उसे पर मैं खरा उतर सकूं

2025071111505450264475.mp4