उत्तराखंड उधम सिंह नगर दिनेशपुर
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी फटने से घर में भीषण आग लग गई जिससे घर में रखी नगदी व सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों ने आग को आसपास के घरों में फैलने से बचा लिया। सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक व जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। गृह स्वामी शांति मंडल ने लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान बताया।
आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, सामान जलकर हुआ राख गृह स्वामी मजदूरी कर अपना परिवार चलाती थी, तीन लाख का बताया नुकसान
वार्ड-दो निवासी शांति मंडल
पत्नी स्व. कीना मंडल के घर में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी चार्ज पर लगी हुई थी। गुरुवार की साढ़े तीन बजे अचानक स्कूटी की बैटरी फटने से घर में आग लग गई। भीषण आग की लपटें देख गृह स्वामी शांति मंडल व उनकी तीन पुत्रियां घर से बाहर निकलर शोर मचाने लगी, तभी आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने आग बुझाने की
कोशिश की लेकिन पानी डालते ही घर में फैले करंट के छंटते लगने लगे तभी आनन-फानन में लोगों ने घर की विद्युत लाइन काट दी। लोगों ने आसपास लगे हैंड पंपों के मोटर चलाकर पानी की बौछार डालकर बामुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखी 12 हजार की नगदी, इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, टीवी, कूलर, साइकिल,
दो मोवाइल, दो सिलाई मशीन, कपड़े रखें अलमारी, राशन व मंदिर जलकर राख हो गया। पीड़िता शांति मंडल ने बताया कि वह मजदूरी के साथ कपड़ों की सिलाई कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। जिससे तीन पुत्रियों को पढ़ा रही है। अब उसके पास आय का कोई सहारा नहीं है। नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष काबल सिंह विर्क ने पीड़िता को शासन-प्रशासन से पूर्ण सहयोग दिलवाने का आश्वासन दिया।
मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक सरताज खान व नगर पंचायत अध्यक्ष मनजीत कौर, पूर्व अध्यक्ष काबल सिंह विर्क, सभासद नित्यानंद मंडल, समाजसेवी एलपी राय, सुव्रत कुमार तरफदार, विनोद राय, अजय राय, सागर सिंह, विजय ढाली आदि सहित कई वार्डवासी मौजूद थे।
