यूपी संतकबीरनगर। देश को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत राम बेलास प्रजापति ने अपने 13वें वैवाहिक वर्षगांठ पर अपने अर्धांगिनी के साथ बौधरा बाबा स्थान पर पौधारोपण कर धरा को हरित करने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे नायब तहसीलदार प्रेम नारायण ने कहा कि हरे पेड़ों के कटान से धरती की हरियाली नष्ट होती जा रही है। यही हरे पेड़ हमें जीवन दायनी शुद्ध वायु प्रदान करते हैं। हमारा उत्तरदायित्व है कि हम सब धरती माँ का पौधरोपण कर शृंगार करें। रामबेलास प्रजापति ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण में अपना अहम योगदान दिया है।
हरपुर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि जितना महत्वपूर्ण वृक्ष लगाना है उससे कहीं उसकी सुरक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है हम सबको मिलकर वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसकी सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार रामबेलास प्रजापति ने कहा कि पर्यावरण को संतुलन करने के जिम्मेवारी कही ना कही हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होनी चाहिए। अपने वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर बाबा बौधरा का आशीर्वाद प्राप्त कर 50 पौधों को सपत्नीक लगाने का पुण्य प्राप्त हुआ। पत्रकार रामबिलास प्रजापति को उनके वैवाहिक वर्षगांठ पर प्रमुख रूप से दी जिसमें प्रबंध संपादक पीएन पांडेय,आलोक बर्नवाल,आशीष शर्मा, राजकुमार वर्मा, मिथिलेश धुरिया, प्रदीप वर्मा, चंदन बर्नवाल, सुनील अग्रहरि, रवि प्रजापति समेत पत्रकार साथी गण व प्रधान,प्रधान प्रतिनिधि गण व राजनैतिक व सामाजिक लोगों ने बधाई दी। रिपोट - राज कुमार वर्मा 151109870
