थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-83/2025, धारा-419,420,409,467,468,120बी भादवि थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसीसे सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता को मिसिर पोखरा थाना लक्सा जनपद वाराणसी से दिनांक 10.07.2025 को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
वादी मुकदमा द्वारा थाना चेतगंज पर प्रार्थना पत्र बावत प्रतिवादीगण द्वारा कम्पनी का लगभग 05 करोड़ रूपये धोखा धड़ी कर,कूटरचित दस्तावेज तैयार कर गबन करने के संबंध में दिया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 09.05.2025 को मु0अ0सं0 83/2025 धारा 419,420,409,467,468,120बी भादवि थाना चेतगंज कमि0 वाराणसी बनाम कवलधारी यादव आदि 09 नफर पंजीकृत किया गया था।
