थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-451/2025 धारा 70(1),115(2),351(2) बीएनएस से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त तेजू निषाद पुत्र गनपत निषाद निवासी ग्राम तातेपुर कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी को दिनांक- 10.07.2025 को समय करीब 13.05 बजे रिंग रोड मडनी महाशीपुर पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक-09.07.2025 को वादिनी मुकदमा/पीड़िता ने विपक्षीगण के विरुद्ध मड़ई में घुसकर मुंह दबाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना चौबेपुर में मु0अ0सं0-0451/2025 धारा 70(1),115(2),351(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष रविकान्त मलिक द्वारा संपादित की जा रही है।