दिनांक 10/07/2025 को अभय प्रकाश मौर्या निवासी- लोहता जनपद वाराणसी सपरिवार सारनाथ घुमने आये थे, सारनाथ भ्रमण के दौरान उनका बैग कहीं गुम हो गया जिसकी सूचना उनके द्वारा पर्यटक पुलिस को दी गयी। उक्त सूचना पर पर्यटक पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बैग खोजकर अभय प्रकाश मौर्या को सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा बैग पुनः प्राप्त कर पर्यटक पुलिस की भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी तथा आभार व्यक्त किया गया।
