EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बसुन्धरा प्रेक्षागृह वाराणसी, पूर्वोत्तर रेलवे में आयोजित अंतर मंडलीय रेसुब वॉलीबॉल प्रतियोगिता
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 455 4445
    10 Jul 2025 21:37 PM



वाराणसी,10 जुलाई, 2025: वाराणसी मंडल द्वारा अंतर मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10/07/25 को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल एस रामाकृष्णन के नेतृत्व में वसुंधरा प्रेक्षागृह वाराणसी में किया। उदघाटन मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह द्वारा बालीबाल कोर्ट का फीता काटकर किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी टीमों के खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल श्री एस रामाकृष्णन, सहायक सुरक्षा आयुक्त सह क्रीड़ा अधिकारी नागेन्द्र महादेव यादव समेत रेलवे सुरक्षा की विभिन्न टीमों के जवान उपस्थित थे।
उद्घाटन मैच के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) अजय सिंह ने अपने संबोधन में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को अपनी फिटनेस कायम रखने हेतु आउट डोर गेम्स में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया इसके साथ ही उन्होंने आज खेले जा रहे मैच के खिलाड़ियों को खेलभावना से खेलने का संदेश दिया गया। खिलाड़ियों के हौसला अफजाई हेतु अन्य पोस्टों के प्रभारी व स्टाफ उपस्थित रहे। मैच का विवरण इस प्रकार है- पहला मैच- वाराणसी मंडल व लखनऊ मंडल के बिच खेला गया जिसमें ओवर आल विजेता वाराणसी मंडल की टीम रही
1- 23-25 विजेता-LKO
2-25-12 विजेता-BSB
3-25-18 विजेता-BSB
जबकि दूसरा मैच- बरेका- इज्जत नगर मंडल के बिच खेला गया जिसकी ओवर आल विजेता इज्जतनगर की टीम रही
1- 25-22 विजेता-IZN
2-25-13 विजेता-IZN
वाराणसी मंडल की ओर से श्री अभय कुमार राय व इज्जत नगर की टीम से श्री विजय द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है। रेफरी की भूमिका आलोक राय भारतेंदु पांडे व शशिकांत यादव द्वारा निभाई गई ।
बालीबाल मैच का फाइनल खिताबी कल विजेता टीमों के मध्य खेला जायेगा । अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी



Subscriber

187635

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश