वाराणसी, 10 जुलाई, 2025; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। 05 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट द्वारा गाड़ी संख्या 14005 में यात्री का छूटा 01 बैग मिलने पर प्रयागराज रामबाग पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे 09 जुलाई 2025 को उनके परिजन के पोस्ट पर उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 09 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल देवरिया द्वारा गाड़ी संख्या 11123 के कोच सं. बी-4 के बर्थ सं.- 56 पर यात्री का छूटा 01 ट्राली बैग मिलने पर पोस्ट पर जमा किया गया। यात्री के पोस्ट पर उपस्थित होने पर बैग को सुपुर्द किया गया।
09 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस एवं सिविल प्रशासन बलिया द्वारा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में महुआ मोड़ उत्तरी सर्कुलेटिंग एरिया स्थित रेल भूमि पर अनधिकृत रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये के 1600 स्क्वायर फीट दो मंजिला इमारत को शांतिपूर्ण तरीके से मुक्त कराया गया जिसकी कीमत रू0 55,00,000/- आंकी गयी है। 08 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल देवरिया को गाड़ी सं. 12565 में यात्री के गाड़ी में चढ़ने के दौरान यात्री का छूटा 01 नाबालिग लड़का उम्र लगभग 05 वर्ष चाइल्ड लाइन देवरिया को सुपुर्द किया गया। 07 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल औड़िहार को गाड़ी संख्या 15054 में यात्री का छूटा 01 मोबाइल चार्जर मिला जिसे 08 जुलाई 2025 को यात्री के पोस्ट पर उपस्थित होने पर उचित पहचान व सत्यापन के बाद सुपुर्द किया गया। अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी
