वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बी.एस-सी. (मैथ) की दो दिवसीय (09-10 जुलाई) काउंसिलिंग में 198 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। शुल्क जमा करने के बाद काउंसिलिंग स्थल पर ही अभ्यर्थियों को परिचय पत्र एवं लाइब्रेरी कार्ड जारी किया गया। प्रवेश सेल के सदस्य प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने बताया कि बी.एस-सी. (बायो), बी.कॉम. एवं बी.एस-सी. (मैथ) की अधिकांश सीटें भर गयी हैं। रिक्त सीटों पर जल्द ही प्रवेश लिया जायेगा, जिसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट तथा समाचार पत्रों के माध्यम से दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी कृपया विश्वविद्यालय की वेबसाइट तथा समाचार पत्रों का प्रतिदिन अवलोकन करते रहें।
