EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सद्गुरु के रूप में पूजे गए साई बाबा, हुई आरती
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 200 4444
    10 Jul 2025 19:58 PM



फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। शहर के बलीपुर में साई नारायण संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा गुरुपूर्णिमा आयोजित 35वें श्री साई नाथ महोत्सव की शुरुआत बुधवार को होने के बाद गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर साई बाबा का सद्गुरु के रूप में पूजन किया गया। सुबह पूजन और उसके बाद दोपहर में आरती करके भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए और उनसे जीवन में मंगल होने की कामना की। इस अवसर पर गुरु की महिमा का बखान करते हुए साई नारायण संस्थान के अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ ने कहा कि गुरु के बिना जीवन को कोई दिशा नहीं मिलती। हर किसी को जीवन में गुरु की आवश्यकता पड़ती है। बहुत सोच विचार कर गुरु का निर्धारण करना चाहिए। गुरु के बताए मंत्र को जीवन में अपनाना चाहिए। गुरु का इतना महत्व है कि उनको गोविंद से भी श्रेष्ठ माना गया है। इसलिए गुरु और अपने माता-पिता का हमेशा सम्मान करना चाहिए। जीवन की पहली गुरु मां होती है इसलिए उसका भी दर्ज बहुत श्रेष्ठ है। इस अवसर पर समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य, पेट्रोलियम व्यवसाई धर्मेंद्र देव शुक्ल, अजीत प्रताप सिंह, समाजसेवी ऋषभ सिंह, देवेश प्रताप सिंह, देवव्रत मिश्रा शैलेंद्र पांडे यह समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने बाबा की आरती गाई और प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब है कि साईनाथ महोत्सव के पहले दिन बाबा की पालकी शोभायात्रा नगर में निकाली गई। इसमें शामिल भक्तों ने बाबा की पालकी को पैदल चलते हुए ढोई व जयकारे लगाए। फूलों से सजे रथे पर विराजे शिर्डी के साई भक्तों को दर्शन देने चल पड़े। महिलाओं की भी अच्छी संख्या रही। युवा, बुजुर्ग, बच्चे सब जयकारे लगाते हुए मगन नजर आए। गुरुवार को रात में बाबा की लीलाओं पर झांकी और अन्य सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। महोत्सव के लिए बाबा के दरबार की भव्य सजावट की गई है।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दूर-दूर से आए श्रद्धालु पूरे दिन दर्शन पूजन करते रहे। माला फूल और प्रसाद चढ़कर बाबा से सुख समृद्धि मांगते रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

187635

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश