फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l सोरों सूकर क्षेत्र में आषाढ़ी पूर्णिमा के अवसर पर हरि की पौड़ी व लहरा गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य कमाया, सुबह ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालु गंगा घाट पहुंचने लगे। राजस्थान, एमपी, महाराष्ट्र, दिल्ली एवं प्रदेश के कोने कोने से हजारों की संख्या में तीर्थंनगरी पहुंचे श्रद्धालुओ ने अपने पूर्वजों की आत्म शांति के लिए तीर्थपुरोहितों से पूजन अनुष्ठान कराया, बदले में उन्हें दान दक्षिणा देकर आशीष ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराकर प्रसाद बांटा, श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया, मां गंगा का चुनरी मनोरथ कर आरती उतारी। गंगा स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने हरि की पौड़ी व सूकरक्षेत्र की पंचकोसी परिक्रमा कर हरिनाम का संकीर्तन किया। परिक्रमा मार्ग में बैठे गरीब निर्धनों को अनाज, कपड़ा, पैसा आदि दान किया। आषाढ़ मास में गंगा स्नान के बाद दान के विशेष महत्व के चलते श्रद्धालुओ ने आम व ठंडा शर्बत, लस्सी मन्दिरों में दान किया। वराह मन्दिर पहुंचकर श्रद्धालुओ ने भगवान वराह की आरती उतारकर प्रसाद चढ़ाया अपने परिवार की खुशहाली का आशीष मांगा। अन्य मंदिरों रघुनाथजी, बालाजी दरबार, मानस मन्दिर, सोमेश्वर, सिद्ध हनुमान, सिद्ध विनायक, श्याम वराह मन्दिर, द्वारिकाधीश, गंगा माता, पंच महाशक्ति आदि मंदिरों में भी पहुंचकर श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ प्राप्त किया। आषाढ़ी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने अपने घर पकवान बनाकर सुबह देवी मंदिरों पर जाकर मातारानी को खीर पूड़ी का भोग लगाकर पूजा अर्चना की। शीतला माता, हरसिद्धि, ग्राम देवी, बटुकनाथ आदि मंदिरों पर श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ रही। गंगा किनारे लगे मेले से श्रृद्धालुओं ने देवी देवताओं की तस्वीरें , धार्मिक पुस्तकें व अन्य गृह उपयोगी सामान खरीदा। मोहित गुप्ता 151022222
