फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील अंतर्गत राघवी थाना क्षेत्र मैं आने वाला गांव घोसला में आज उज्जैन शहर के चांद का कुंआ नयापुरा में रहने वाले सलमान पीठावाला ने चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा पास कर पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है l सलमान के पिता सुल्तान भाई मुल्लाजी घोंसला में ट्रैक्टर मैकेनिक का काम करते हैं l सामान्य परिवार से आने वाले सलमान ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष देखा l संसाधनों की कमी के बावजूद सलमान ने देश की सबसे कठिन प्रतियोगि परीक्षाओं में से एक चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा पास कर पिता एवं परिवार का नाम रोशन कर दिया है l सलमान ने अपनी सफलता से साबित कर दिखाया है कि सीमित संसाधनों में भी सफलता अर्जित की जा सकती है l कमल चौहान 151127612
