एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0 के तहत पुलिस लाइन परिसर हुआ हराभरा
संतकबीरनगर। 09 जुलाई 2025। एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0 के तहत आज पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, संतकबीरनगर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के इस महाअभियान में सहभागिता निभाई गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह समेत पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान जनपद पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। साथ ही जनपद के समस्त थानों एवं चौकियों पर भी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारीगण द्वारा वृक्षारोपण कर परिसर को हराभरा बनाने की दिशा में योगदान दिया गया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कहा, वृक्ष पृथ्वी का श्रृंगार हैं। ये पर्यावरण को संतुलित करने, वायु को शुद्ध करने और जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करने का कार्य करते हैं। हर व्यक्ति को पौधरोपण कर उसकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए। यह हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है।
उन्होंने पुलिसकर्मियों से आग्रह किया कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करें ताकि आने वाले समय में ये पौधे वृक्ष बनकर जनपद को हरित व स्वच्छ बनाए रखें।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था, बल्कि समाज में वृक्षारोपण के प्रति जनजागरूकता फैलाना भी था।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन अभय नाथ मिश्रा, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा, पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट - राज कुमार वर्मा 151109870
