पं. दीन दयाल उपाध्याय शोध पीठ, काशी विद्यापीठ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी महानगर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
वाराणसी। पं. दीन दयाल उपाध्याय शोध पीठ, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी महानगर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर बुधवार को एक संगोष्ठी आयोजित हुई। काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. रजनीकांत ने कहा कि जीआई टैग ने काशी को अलग पहचान दिलाई। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अगर चाह ले तो काशी की अलग पहचान विश्व पटल पे बना सकता हैं, ये नेतृव क्षमता सिर्फ अभाविप के कार्यकर्ताओं में ही हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से विद्यार्थियों के हित से जुड़े मुद्दों एवं राष्ट्र के पुनर्निर्माण की दिशा में सकारात्मक कार्य कर रही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाह डॉ. वीरेंद्र जायसवाल ने बताया संघ के अनुसांगिक संगठन के रूप में अभाविप ने अपने संकल्पों और संस्कारों के दम पर जो बीज रोपित किया था उसका परिणाम है कि समाज में हर जगह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रथम श्रेणी में दिखते हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा एबीवीपी देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्र प्रथम भाव से काम करने वाला छात्र संगठन है। राष्ट्र के पुनर्निमाण में सहभागिता कर रहे अभाविप के पूर्व कार्यकर्ताओं के त्याग और संघर्ष का प्रयास है कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो छात्रों को संगठित कर संस्कार रोपित करने का काम निरंतर 75 वर्ष से कर रही है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी लगातार देश भर के विभिन्न शैक्षणिक परिसरों में रचनात्मक कार्य के साथ ही विद्यार्थियों के मध्य उनके व्यक्तित्व विकास के साथ ही उनके राष्ट्र के प्रति योगदान को सुनिश्चित करने हेतु एक सकारात्मक दिशा देने का प्रयास करती है।
विषय स्थापना पं. दीन दयाल उपाध्याय शोध पीठ के निदेशक एवं विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि काशी विद्यापीठ हमेशा विद्यार्थियों के हित में कार्य करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ ने की। इस अवसर पर महानगर मंत्री शिवम तिवारी, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, पूर्व कुलपति प्रो. आद्या प्रसाद पाण्डेय, सुधीर मिश्रा, आनंद सिंह अन्नू, राजेश राय, रामलखन गुप्ता, डॉ. निशा सिंह, रचना अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।