थाना बड़ागांव पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिंद्रा पिकअप वाहन, जिसमें गोवंश लदे हैं, को वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा है। पुलिस द्वारा बाबतपुर चौराहे पर की जा रही चेकिंग से बचने के प्रयास में उक्त वाहन बाबतपुर से अनेई की ओर भागा, जिसे चालक द्वारा प्राथमिक विद्यालय चकखरावन के पास छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर लावारिस खड़े एक अदद महिंद्रा पिकअप वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें से 09 राशि गोवंश बरामद किए गए।
उक्त बरामदगी एवं घटना के संबंध में थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 314/2025, धारा 325 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट) के अंतर्गत सीज किया गया है।