फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। एफएमआरएआई और यूपीएमएसआरए के आह्वान पर बुधवार को हुई राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत जनपद के दवा प्रतिनिधियों ने काम बंद रखा। दवा प्रतिनिधियों ने तहसील पहुंचकर अपनी मांगों को दोहराया। प्रधानमंत्री के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत बुधवार को दवा प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व सदर तहसील में एकत्रित हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन राजस्व निरीक्षक प्रदीप सक्सेना को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष ने बताया कि पिछले कई वर्षों से संगठन सरकार से विभिन्न मांगें पूरी करने की मांग कर रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के चलते बुधवार को संगठन के राष्ट्रीय व प्रांतीय आह्वान पर जिले के दवा प्रतिनिधियों ने हड़ताल रखी और काम नहीं किया। इन मांगों में चार श्रम संहिताओं को खत्म करने, एसपीई अधिनियम 1976 की रक्षा करने, बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाने, सरकारी अस्पतालों में मेडिकल प्रतिनिधियों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटाने समेत अन्य मांगें शामिल हैं। ज्ञापन देने वालों में संगठन के सचिव राजेश वशिष्ठ, राजकुमार विजय, शाहिद लहान, केके सक्सेना, सुजीत वर्मा, आशीष सक्सेना, सुधांशु वशिष्ठ, अभय तिवारी, आतिफ जिलानी, संजय त्यागी, दानिश खान, अरमान खान, फैजान हाशमी, फैजान नईम, जतिन शर्मा, नीतीश पोरवाल, प्रियांशु गुप्ता, जय नारायण, शुभम अवस्थी, राहुल सक्सेना, रजत सक्सेना, प्रदीप सविता, विपिन मिश्रा, अभय पाल शामिल रहे। रिपोट - मोहित गुप्ता 151022222
