फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। नगर के बलीपुर में साई नारायण संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा गुरुपूर्णिमा पर आयोजित 35वें साई नाथ महोत्सव के पहले दिन भक्तों ने आस्था के साथ बाबा की पालकी कांधे-काधे ढोई। इसके साथ ही महोत्सव की शुरुआत बुधवार को हो गई। पहले दिन बाबा की पालकी शोभायात्रा नगर में निकाली गई। शाम करीब चार बजे पालकी यात्रा का श्रीगणेश अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ ने बाबा का पूजन करके किया। इसके बाद फूलों व तिरंगे से सजे रथे पर विराजे शिर्डी के साई भक्तों को दर्शन देने चल पड़े। महिलाओं की भी अच्छी संख्या रही। युवा, बुजुर्ग, बच्चे सब जयकारे लगाते हुए मगन नजर आए। ट्रेजरी चौराहा, अंबेडकर चौराहा, श्रीराम चौराहा, भरत चौक से बाबागंज व भंगवा चुंगी से यात्रा गुजरी तो बाबा के दर्शन को लोग उमड़ पड़े। फूल बरसाए, संकीर्तन किया व प्रार्थना किया कि जीवन से कष्टों को मिटाएं। सबका कल्याण करें। सद्गुरु के रूप में सही मार्ग दिखाएं, ताकि जीवन में भटकाव न हो। सुरक्षा को लेकर पुलिस साथ-साथ चलती रही। रास्ते में कई जगह लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान के स्टाल लगाए। अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर गुरुवार को बाबा का पूजन दोपहर में मंदिर में होगा व महोत्सव के अंतिम दिन प्रसाद वितरण होगा। यात्रा व पूजन में आचार्य आलोक ऋशिवंश, समाजसेवी रोशनलाल ऊमरवैश्य, संजय खंडेलवाल, प्रदीप शुक्ल, विनोद सिंह, राकेश सादवानी, अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी निश्शुल्क, ऋषभ सिंह, अजीत प्रताप सिंह, हरि प्रसाद खंडेलवाल समेत भक्तों ने सहभागिता की। इस दौरान रिंकू सरदार, रवींद्र बंटी, पूनम गुप्ता, अर्चना खंडेलवाल, अविनाश शर्मा समेत भक्त बाबा का रथ खींचते बिना थके, बिना रुके चलते नजर आए। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
