फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। साई नारायण संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा गुरुपूर्णिमा पर होने वाले 35वें श्री साई नाथ महोत्सव का शुभारंभ आज बुधवार को पालकी यात्रा से किया जाएगा। इसमें इस बार राष्ट्र प्रेम का संदेश भी भक्तों द्वारा दिया जाएगा। पालकी शोभायात्रा तिरंगे से सुसज्जित होगी। नौ जुलाई को निकलने वाली बाबा की पालकी शोभायात्रा के लिए पालकी को सजाया, संवारा गया है। साई दर्शन मंदिर बलीपुर में साई नारायण संस्थान उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ ने बताया कि इस बार आयोजन नौ, 10 एवं 11 जुलाई को होगा। पालकी शोभायात्रा नौ को बलीपुर मंदिर से दोपहर तीन बजे हर साल की तरह निकलकर नगर भ्रमण करेगी। अगले दिन गुरु पूर्णिमा पर पूजन होगा एवं अंतिम दिन भी कई आयोजन किए जाएंगे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
