मध्य प्रदेश उज्जैन । उन्हेल थाना क्षेत्र में आने वाला गांव रूपखेडी में किसान की जमीन पर जबरन कब्जा कर खेत में खड़ी फसल पर भूमाफियाओं ने ट्रैक्टर चला कर फसल को नष्ट कर दिया किसान ने उन्हेल पुलिस में आवेदन देकर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की, किसान नैनी बाई पति बालू जाती बंजारा ग्राम रूपा खेड़ी ने बताया कि मेरी जमीन को लीज पर लेकर खेती की गई थी लेकिन उस जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा कर रुपए की मांग करते हुए धमकियां देने लगे इसको लेकर पूर्व में मेरे द्वारा उन्हेल थाने में आवेदन देकर अवगत किया था जहां 8 जुलाई मंगलवार को अनिल पिता पदम सिंह , पदम सिंह पिता करण सिंह रूपा खेड़ी, कालू पिता मानसिंह रूपा खेड़ी, मनोहर पिता मानसिंह रूपा खेड़ी, राकेश पिता पदम सिंह, अन्य अपने साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए ट्रैक्टर के साथ खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया जिसमें लगभग ₹3 लाख का नुकसान हो गया है नगर क्षेत्र में ऐसी कई घटनाएं दिनों दिन बढ़ती आ रही है जहां भूमाफियाओं द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा कर डरा धमका कर उस जमीन पर कब्जा कर बोर्ड लगाकर अपना हक जमा लेते हैं किसान जब अपनी जमीन को लेकर पुलिस प्रशासन को लेकर आवेदन देते हैं तो पुलिस प्रशासन भी भूमाफियाओं के आगे नतमस्तक होकर बैठ जाती है पिछली बार भी क्षेत्र में ऐसी ही घटना हुई थी जहां किसान ने अपनी जमीन को लेकर अपनी जान गवाह दी थी देखे मध्य प्रदेश से कमल चौहान की खास रिपोर्ट 151127612

20250709085227818580440.mp4
20250709085240740343544.mp4
20250709085258755363846.mp4
20250709085320843311516.mp4