यूपी के जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर की जहाँ पर साल्वेशन हॉस्पिटल गरीब मजरूम के इलाज कराने का सुनहरा मौका आपको बता दे कि आक्ट्विया हॉस्पिटल वाराणसी के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार गौरव एमवीवीएस एमडी डीएम कार्डियोलॉजी आईएमएस बीएचयू वाराणसी जनपद जौनपुर में दिनांक 11 जुलाई 2025 और 16 जुलाई 2025 को सुबह 11:30 से दोपहर 02:30 तक इलाज जैसे सीने में दर्द, भारीपन, चक्कर आना, सास फूलना, घबराहट होना, अचानक पसीना आना, उच्च रक्तचाप, बाय हाथ में खिंचाव, हृदय रोग का पारिवारिक इतिहास, दिल की धड़कन का अनियंत्रित होना, चलने में जल्दी थकान और आपको बता दे कि डॉ विवेक श्रीवास्तव साल्वेशन हॉस्पिटल उपलब्ध सुविधाएं में जांच की काफी सुविधाएं उपलब्ध हैं। परामर्श के लिए संपर्क करें साल्वेशन हॉस्पिटल कंदरपुर मुरादगंज जौनपुर वाराणसी लखनऊ न्यू हाईवे से 400 मीटर पर पूछ ताछ के लिए संपर्क करें 9138828282 रिपोर्ट नरेंद्र शर्मा 151172645
